Advertisement
  • होम
  • टेक
  • गर्मी से आहत होते ट्रैफिक कर्मियों को मिलेगी राहत, एसी हेलमेट से दिमाग रहेगा ठंडा

गर्मी से आहत होते ट्रैफिक कर्मियों को मिलेगी राहत, एसी हेलमेट से दिमाग रहेगा ठंडा

लखनऊ। यूपी के आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे यातायात पुलिसकर्मियों को अपना काम करने में परेशानी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कर्मियों के लिए एसी हेलमेट बांटे हैं, जो इन्हें भीषण गर्मी से बचाएंगे। साथ ही गर्मी में इन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं […]

Advertisement
Agra Police AC helmet
  • April 26, 2025 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

लखनऊ। यूपी के आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे यातायात पुलिसकर्मियों को अपना काम करने में परेशानी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कर्मियों के लिए एसी हेलमेट बांटे हैं, जो इन्हें भीषण गर्मी से बचाएंगे। साथ ही गर्मी में इन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रशासन ने 100 यातायात कर्मियों को ‘एसी हेलमेट’ दिए हैं।

हेलमेट की कीमत

इन हेलमेटों में एक छोटा एसी लगा है, जो बैटरी से चलता है। इसे लगाने के बाद सिर में ठंडक बनी रहती है। साथ ही गर्मी से बचाव भी होता है। इस हेलमेट में तापमान कम और ज्यादा कर भी कर सकते है। हेलमेट में एसी को 10-15 डिग्री तक कम किया जा सकता है। इस एसी हेलमेट की कीमत करीबन 14 हजार रुपये है। डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आगरा में तापमान 45 से 47 डिग्री तक पहुंच जाता है, जिससे यातायात पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है, जिसके लिए यह प्रयास किए गए हैं।

कर्मियों के लिए पानी की व्यवस्था

इतना ही नहीं, ट्रैफिक कर्मियों के लिए ड्यूटी स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने पिछले साल यातायात पुलिसकर्मियों के लिए ‘एसी हेलमेट’ की बात की थी। यह हेलमेट बैटरी से चलता है,जिसे कमर पर पहनना पड़ता है। हेलमेट की बैटरी 8-10 घंटे तक काम करती है। बैटरी कम होने पर लाल रंग की बत्ती जलने लगती है। हेलमेट का वजन 200 से 250 ग्राम तक होता है। हेलमेट के अगले हिस्से में एक शीट लगी होती है, जो आंखों को धूप से बचाने का काम करती है।

आसमान में छाएंगे काले बादल

यूपी में गर्मी का सितम जारी है। गर्म हवा ने भी मौसम को और गर्म बना दिया है। दोपहर के समय लू चलने से लोगों को उमस महसूस होती है। इस समय आगरा का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से सूरज की गर्मी में काफी हद तक कमी आ सकती है। बादलों की आवाजाही से धूप-छांव का सिलसिला जारी रहेगा। आसमान में आंशिक रूप से काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिन का तापमान 40 डिग्री से कुछ कम हो सकता है। इसके विपरीत रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है।


Advertisement