Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनें आज से रद्द, जानें किन ट्रेनों को किया कैंसिल

गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनें आज से रद्द, जानें किन ट्रेनों को किया कैंसिल

लखनऊ। यूपी के यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों को 3 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। गोरखपुर जंक्शन पर चल रहे प्री-एनआई का काम शनिवार शाम को खत्म हो जाएगा। रविवार से यहां एनआई काम शुरू होगा जो तीन मई तक जारी […]

Advertisement
Gorakhpur Trains Cancelled
  • April 26, 2025 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

लखनऊ। यूपी के यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों को 3 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। गोरखपुर जंक्शन पर चल रहे प्री-एनआई का काम शनिवार शाम को खत्म हो जाएगा। रविवार से यहां एनआई काम शुरू होगा जो तीन मई तक जारी रहेगा।

100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

एनआई के काम को देखते हुए शनिवार शाम से 2 प्लेटफार्म छोड़कर बाकी सभी से ट्रेनों के संचालन को ठप कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए शनिवार से ही गोरखपुर से बनकर जाने वाली गोरखधाम समेत सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 3 मई तक एनआई के काम के दौरान 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द रहेंगी। ब्लॉक के चलते प्लेटफार्म एक से लखनऊ तो तीन से बिहार और वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

प्वाइंट काम की वजह से 40 ट्रेनें रद्द

साढ़े 5 घंटे ब्लॉक के काम की वजह से 40 जोड़ी ट्रेनें को निरस्त किया गया। यार्ड रिमॉडलिंग के 14 वें दिन शुक्रवार को साढ़े पांच घंटे तक रेल संचालन ठप रहा। इस दौरान नार्थ लाइन पर प्वाइंट बनाने का काम पूरा किया गया। साढ़े पांच घंटे तक ठप ट्रेनों के संचालन से 40 जोड़ी यात्री ट्रेन रद्द करनी पड़ी। वहीं 42 से ज्यादा ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया। प्लेफार्म नंबर 9 के पहले से ही बंद होने की वजह से गोरखधाम एक्सप्रेस को प्लेफार्म नंबर 2 से चलाया गया। शुक्रवार को भी गोरखधाम एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना किया गया।

ये ट्रेनें होंगी कैंसिल

गोरखधाम में सवार होने की जद्दोजहद के बीच कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। जिस वजह से उनकी ट्रेन छूट गई। 3 मई तक रद्द होने वाली ट्रेनों में 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस, 15031 लखनऊ इंटरसिटी, 15081 गोमतीनगर एक्स, 15066 पनवेल एक्सप्रेस, 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस, 12591 यशवंतपुर एक्सप्रेस, 1500 देहरादून एक्सप्रेस, 18630 रांची एक्सप्रेस, 20104 एलटीटी एक्सप्रेस, 12571 हमसफर एक्सप्रेस, 15028 , संभलपुर एक्स, 15004 , चौरीचौरा एक्सप्रेस, 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 15029 पुणे एक्सप्रेस, 11038 पुणे एक्सप्रेस शामिल हैं।

लोगों की परेशानी

गर्मियों की छुट्टी में लोगों को यूपी जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों को यूपी जाने के लिए कई महीने पहले से ही टिकट बुक करवाना पड़ता है। समय से टिकट बुक करवाने के बाद टिकट कंफर्म नहीं होती है। कई बार तो टिकट कंफर्म होने के बाद भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों में भारी भीड़ होने की वजह से लोगों को ट्रेन में सफर करने में दिक्कत होती है तो कई बार टिकट कंफर्म होने के बाद ट्रेन कैंसिल होती है। जिस वजह से लोगों को अपने ही घर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।


Advertisement