Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित होने पर सीएम योगी ने दी बधाई, मेधावियों को करेंगे सम्मानित

यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित होने पर सीएम योगी ने दी बधाई, मेधावियों को करेंगे सम्मानित

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया है। नतीजे आने के बाद सीएम योगी ने टॉपर्स को बधाई दी है। उन्होंने टॉपर्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा है कि सभी मेधावियों को प्रदेश स्तर और जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक […]

Advertisement
CM Yogi congratulates student
  • April 25, 2025 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया है। नतीजे आने के बाद सीएम योगी ने टॉपर्स को बधाई दी है। उन्होंने टॉपर्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा है कि सभी मेधावियों को प्रदेश स्तर और जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।

सीएम योगी ने शेयर किया पोस्ट

पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में टॉपर्स को हार्दिक बधाई। आप सभी ने अपनी मेहनत, परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्च्य से यह सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि आपके पैरेंट्स और शिक्षकों को गर्व महसूस कराने वाली है। आप सभी टॉपर्स को उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। वहीं फेल हुए छात्रों से सीएम योगीने कहा है कि विद्यार्थियों, विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए।

शिक्षा राज्यमंत्री ने दी बधाई

यह आत्म मूल्यांकन का एक मौका देती है। दुखी न हो, फिर से कोशिश करें। आपकी राह दिख रही है। सरकार प्रदेश स्तर और जनपद स्तर पर सभी मेधावियों का सम्मान करेगी। वहीं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन और सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाई दी है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने इस साल के उत्साहवर्धक बोर्ड नतीजे को विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और पैरेंट्स के सहयोग का फल बताया है।


Advertisement