लखनऊ। रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसी बीच सपा की प्रत्याशी अनुराधा चौहान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सपा प्रत्याशी से जब सीएम योगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने गजब का बयान दे दिया। अब यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। सीएम […]
लखनऊ। रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसी बीच सपा की प्रत्याशी अनुराधा चौहान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सपा प्रत्याशी से जब सीएम योगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने गजब का बयान दे दिया। अब यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में अनुराधा चौहान कहती नजर आ रही है कि मैं भी ठाकुर हूं, योगी जी भी ठाकुर हैं। वो मेरे लिए बड़े भाई के सामान हैं। उनका मन मुझे आशीर्वाद देने का जरूर करेगा।
बता दें कि सपा नेता अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। सपा की ओर से अनुराधा चौहान को मैदान में उतारा गया है। जबकि बीजेपी गठबंधन की तरफ से अपना दल (एस) के प्रत्याशी शफीक अंसारी चुनावी मैदान में है।
बीजेपी गठबंधन की कोशिश आजम खान के किले को फतह करने की है। वहीं दूसरी तरफ सपा ने हिंदू उम्मीदवार को उतारकर मुकाबला काफी रोचक कर दिया है। सभी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।