Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषित, यश और महक बने टॉपर

यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषित, यश और महक बने टॉपर

लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं। बोर्ड के परिणाम देखने के लिए आप ऑफिशियल बेवसाइट https://upmsp.edu.in/पर जाकर देख सकते है। दसवीं में 90.11 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की हैं। दसवीं में जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया है। 10वीं कक्षा के टॉपर बने यश प्रताप 10वीं […]

Advertisement
UP Board 10th and 12th results declared
  • April 25, 2025 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं। बोर्ड के परिणाम देखने के लिए आप ऑफिशियल बेवसाइट https://upmsp.edu.in/पर जाकर देख सकते है। दसवीं में 90.11 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की हैं। दसवीं में जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया है।

10वीं कक्षा के टॉपर बने यश प्रताप

10वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी तिवारी रही। इन्हें 10वीं बोर्ड में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। वहीं बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव भी दूसरे स्थान पर रहे। अभिषेक 97.67 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मुरादाबाद के मृदुल गर्ग चौथे स्थान पर रहे, उन्हें 97.50 अंक प्राप्त हुए। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं 12वीं परीक्षा में 81.15% छात्र उत्तीर्ण हुए। 10वीं कक्षा में यश प्रताप सिंह टॉपर बने। यश को हाईस्कूल परीक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक हासिल हुए।

12वीं परीक्षा में महक ने किया टॉप

12वीं की टॉपर महक रही। दूसरी स्थान पर अंशी रही। बाराबंकी के अभिषेक यादव तीसरे नंबर पर रहें। तीसरे ही नंबर पर फैजाबाद की ऋतु गर्ग भी रही। यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 घोषित हुआ। बोर्ड की ओर से जानकारी देते हुए कहा कि हाईस्कूल का रिजल्ट 90.11 फीसदी रहा। इंटरमीडिएट का रिजल्ट 81.8 फीसदी रहा। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि प्रदेश के कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर 13 दिनों में परीक्षाएं आयोजित हुई।

261 केंद्रो पर मूल्यांकन का कार्य

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक किया। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 261 मूल्यांकन केन्द्र बनाएं गए। इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्रा महक ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर तीन छात्राएं और एक छात्र रही हैं। चारों को 12वीं की परीक्षा में समान अंक प्राप्त हुए। जबकि तीसरे नंबर पर इटावा की मोहिनी रहीं हैं।


Advertisement