लखनऊ। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से महिलाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। प्रदेशभर में पांच हजार महिला संविदा परिचालकों की भर्ती 8 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। वहीं लखनऊ में परिचालकों की भर्ती 17 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है। भर्ती क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में परिचालकों […]
लखनऊ। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से महिलाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। प्रदेशभर में पांच हजार महिला संविदा परिचालकों की भर्ती 8 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। वहीं लखनऊ में परिचालकों की भर्ती 17 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है।
परिचालकों की भर्ती सप्रू मार्ग स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में होगी। इसके लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से महिला संविदा परिचालकों की अनुबंध (contract)के आधार पर सीधी भर्ती की जाएगी। लखनऊ में गुरुवार को भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं।
रोजगार मेले के साथ-साथ वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने के बाद वेरिफिकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से करायाजासकता है। महिला संविदा परिचालकों को 2.02 रुपये प्रतिकिलोमीटर की दर से पारिश्रमिक यानी मजदूरी भत्ता दिया जाएगा। प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी करनी होगी। पांच हजार किलोमीटर पूरा करने पर तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही फ्री यात्रा पास, रात्रिभत्ता भी दिया जाएगा।
महिला अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता में इंटरमीडिएट पास यानी 12वीं पास होनी चाहिए। इसके साथ केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कंप्यूटर का सीसीसी प्रमाणपत्र होना जरूरी है। परिचालकों के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल निश्चित की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए छूट दी जाएगी।
एनसीसी बी प्रमाणपत्र, स्काउट एवं गाइड के राज्य पुरस्कार, एनएसएस प्रमाणपत्र और राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला को इंटर में मिले प्राप्तकों पर 5 फीसदी का वेटेज मिलेगा।