Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • UP Nikay Chunav : बरेली से सपा के मेयर प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, जानिए वजह

UP Nikay Chunav : बरेली से सपा के मेयर प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, जानिए वजह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी बीच बरेली में मेयर सीट का चुनाव दिलचस्प हो गया है। दरअसल नाम वापसी के अंतिम दिन सपा के मेयर प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने अपना नाम वापस ले लिया है। जानिए […]

Advertisement
  • April 27, 2023 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी बीच बरेली में मेयर सीट का चुनाव दिलचस्प हो गया है। दरअसल नाम वापसी के अंतिम दिन सपा के मेयर प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने अपना नाम वापस ले लिया है।

जानिए पूरा मामला

गुरुवार दोपहर संजीव सक्सेना अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें नामांकन वापस लेने को कहा था। उन्होंने उनके निर्देश का पालन किया है। बता दें कि पूर्व मेयर डॉ आईएस तोमर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। सपा उनका समर्थन करेगी, जिस वजह से संजीव सक्सेना ने अपना नाम वापस ले किया है।

मैं ही लड़ूंगा… मेरे पास सिंबल

आपको बता दें कि पहले संजीव पीछे हटने को तैयार नहीं थे लेकिन अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्होंने नामांकन पत्र वापस ले लिया। पहले उन्होंने कहा था कि पार्टी ने सिंबल दिया है और वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। नामांकन वापसी के लिए स्थानीय स्तर पर दबाव बनाया जा रहा है लेकिन वो बैठेंगे नहीं।


Advertisement