लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम का 10 वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका यह इंतजार अब जल्दी ही समाप्त होने वाला है। ऐसी संभावना है कि अब किसी भी दिन रिजल्ट का ऐलान कर दिया जाएगा। रिजल्ट का नोटिफिकेशन जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा। बोर्ड […]
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम का 10 वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका यह इंतजार अब जल्दी ही समाप्त होने वाला है। ऐसी संभावना है कि अब किसी भी दिन रिजल्ट का ऐलान कर दिया जाएगा। रिजल्ट का नोटिफिकेशन जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा।
सभी विद्यार्थी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, result.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। इन वेबसाइट के जरिए वे रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच कराया गया था। इसके बाद बोर्ड ने 2 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम भी पूरा कर लिया।
इस साल, यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 54.37 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 27.32 लाख छात्र कक्षा 10 (हाईस्कूल) की परीक्षा देने के लिए सेंटर पहुंचे थे। 27.05 लाख छात्र कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा के लिए पहुंचे थे। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीएमएसपी किसी भी दिन कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इस नोटिफिकेशन में रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी।