Advertisement
  • होम
  • देश
  • एयरपोर्ट पर लैंड होते ही तहव्वुर को लाया गया हेडक्वार्टर, मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में होगी पेशी

एयरपोर्ट पर लैंड होते ही तहव्वुर को लाया गया हेडक्वार्टर, मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में होगी पेशी

लखनऊ। साल 2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आखिरकार अमेरिका से पकड़कर भारत लाया गया। तहव्वुर राणा का प्लेन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इस दौरान एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए। एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहा। गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड […]

Advertisement
26/11 attack
  • April 10, 2025 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

लखनऊ। साल 2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आखिरकार अमेरिका से पकड़कर भारत लाया गया। तहव्वुर राणा का प्लेन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इस दौरान एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए। एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहा।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी

दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तहव्वुर की औपचारिक गिरफ्तारी की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई को पूरा किया जाएगा। एयरपोर्ट पर इस समय एनआईए की टीम मौजूद है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हाई अलर्ट पर है। साथ ही SWAT कमांडोज भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज की सिक्योरिटी विंग और स्थानीय पुलिस मुस्तैद है।

राणा को एनआईए हेडक्वार्टर लाया गया

राणा को बुलेटप्रूफ गाड़ी से एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वार्टर लाया गया। हेडक्वार्टर पहुंचने के बाद सबसे पहले उसका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। एनआईए हेडक्वार्टर और उसके आसपास हाई लेवल सिक्योरिटी है। चेकअप के बाद राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उसे वर्चुअली ही एनआईए जज के सामने पेश किया जाएगा। पेशी से पहले एक बार फिर उसका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वॉर्ड में रखा जाएगा। जेल प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। केंद्र सरकार ने इस मामले में एडवोकेट नरेंद्र मान को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पद पर नियुक्त किया है। उन्हें तीन साल की अवधि के लिए या फिर केस का ट्रायल पूरा होने तक इस पद पर बिठाया गया है। मान पहले भी कई मामलों में सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।


Advertisement