लखनऊ। सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ आखिरकार ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था, और अब इसकी बॉक्स ऑफिस पर हुई तगड़ी कमाई ने इस एक्साइटमेंट के लेवल को और बढ़ा दिया है। ‘सिकंदर’ की जबरदस्त ओपनिंग बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क […]
लखनऊ। सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ आखिरकार ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था, और अब इसकी बॉक्स ऑफिस पर हुई तगड़ी कमाई ने इस एक्साइटमेंट के लेवल को और बढ़ा दिया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने भारत में पहले दिन 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है। सलमान खान के करियर की यह 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ओपनिंग फिल्म बन गई है। फिल्म को हिंदी भाषा में 21.60% की कुल ऑक्यूपेंसी मिली। सुबह के शो की शुरुआत 13.76% की धीमी ऑक्यूपेंसी के साथ हुई, लेकिन शाम के शो तक यह बढ़कर 25% तक पहुंच गई। हालांकि, रात के शो के दौरान ऑक्यूपेंसी में हल्की गिरावट आई और यह 23.55% पर आ गई।
सलमान खान की फिल्में हमेशा ईद के मौके पर धमाका करती आई हैं, और ‘सिकंदर’ भी इस ट्रेंड को बरकरार रखते हुए दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। दमदार एक्शन, पावरफुल डायलॉग्स और शानदार म्यूजिक की वजह से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई जारी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर तक ‘सिकंदर’ ने 5.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था, जिससे इसकी कुल कमाई 31.91 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म की मजबूत ओपनिंग और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर ‘सिकंदर’ और भी ज्यादा शानदार प्रदर्शन करेगी। अगर फिल्म की कमाई इसी तरह बढ़ती रही, तो यह 100 करोड़ क्लब में जल्दी ही शामिल हो सकती है।
अब सवाल यह है कि क्या सलमान खान की यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी? ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म की कमाई इसी तरह जारी रही और वीकेंड पर इसमें उछाल आया, तो ‘सिकंदर’ आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिलहाल, दर्शकों का प्यार और क्रिटिक्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘सिकंदर’ एक और ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है।