Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • लखनऊ के सिल्वर अपार्टमेंट में लगी आग, एक परिवार के छह लोग फ्लैट में फंसे…घटना सीसीटीवी में कैद

लखनऊ के सिल्वर अपार्टमेंट में लगी आग, एक परिवार के छह लोग फ्लैट में फंसे…घटना सीसीटीवी में कैद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लालबाग स्थित सिल्वर अपार्टमेंट गुरुवार सुबह अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। जिस अपार्टमेंट में आग लगी, उसमें एक परिवार फंसा हुआ था। चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 403 में धुएं के बीच बुजुर्ग महिला […]

Advertisement
Fire broke out in Lucknow
  • March 27, 2025 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लालबाग स्थित सिल्वर अपार्टमेंट गुरुवार सुबह अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। जिस अपार्टमेंट में आग लगी, उसमें एक परिवार फंसा हुआ था। चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 403 में धुएं के बीच बुजुर्ग महिला समेत छह लोग फंस गए।

मौके पर मची अफरा-तफरी

लोगों की चीख-पुकार से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग से पार्किंग में खड़ी एक ई-स्कूटी, छह बाइक और चार कारें जलकर राख हो गईं। जिस समय आग लगी उस समय ई-स्कूटी चार्ज हो रही थी। आग लगने की वजह से शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के बाद लोग फ्लैट से अपने पेट्स को लेकर बाहर निकल गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आग एक वाहन से दूसरे वाहन तक फैलने लगी। कुछ ही देर में पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया।

एक घंटे में आग पर काबू पाया

इस घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। आग लगने की सूचना पर एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत तीन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो तरफ से पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। इस दौरान लोग बुजुर्ग परिजनों और पेट्स को लेकर बाहर की ओर भागे। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर फंसे परिवार को बाहर निकालने की कोशिश की। दमकल कर्मियों ने तीन दमकलों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

Tags

Fire broke

Advertisement