पटना। बिहार विधानसभा में बुधवार को भी हंगामा जारी रहा। वक्फ संशोधन बिल का मुद्दा विधानसभा के अंदर और बाहर जोरदार तरीके से उठाया गया। सदन के बाहर विपक्ष के नेता वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सदन के अंदर विपक्षी नेताओं का हंगामा इतना तेज […]
पटना। बिहार विधानसभा में बुधवार को भी हंगामा जारी रहा। वक्फ संशोधन बिल का मुद्दा विधानसभा के अंदर और बाहर जोरदार तरीके से उठाया गया। सदन के बाहर विपक्ष के नेता वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सदन के अंदर विपक्षी नेताओं का हंगामा इतना तेज हो गया कि विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्षी नेता हाथ में तख्ती और पोस्टर लिए नजर आए। विपक्षी नेता संशोधन बिल को किसी भी सूरत में वापस लेने की मांग पर अड़े हुए थे। विधानसभा परिसर में राजद विधायक मुकेश रौशन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं। पूर्व सीएम राबड़ी देवी को वो तुम तड़ाक करते हैं। राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जदयू को वक्फ संशोधन बिल का खिलाफ करना चाहिए।
देश में जो भी समाजवादी हैं, उन्हें वक्फ पर अपनी राय रखनी चाहिए। विधानसभा के अंदर भी वक्फ बिल को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। पिछले कुछ दिनों से सामान्यतः प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में इतना ज्यादा हंगामा नजर नहीं आया। लेकिन वक्फ बिल को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के तेवर बेहद कठोर दिखें। विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार यह कोशिश करी कि सदन की कार्यवाही सुचारु ढंग से चल सके। लेकिन इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्य अपनी मांग पर अड़े हुए थे।
विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहे थे। विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए वेल में आ गए। विपक्षी सदस्यों के हंगामे को देखते हुए आखिरकार विधानसभाध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दी। वहीं विधानसभा परिसर में बीजेपी ने लालू-राबड़ी शासनकाल को लेकर विपक्ष को घेरने की कोशिश की।