लखनऊ। नए कप्तान और नई टीम के साथ दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सोमवार को मुकाबला करेगी। दोनों टीमें जब आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य आईपीएल के नए सत्र का आगाज जीत पर होगा। यह लगातार दूसरा साल होगा जबकि दिल्ली की टीम अपने दो घरेलू मैच यहां खेलेगी। ऋषभ पंत बने लखनऊ […]
लखनऊ। नए कप्तान और नई टीम के साथ दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सोमवार को मुकाबला करेगी। दोनों टीमें जब आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य आईपीएल के नए सत्र का आगाज जीत पर होगा। यह लगातार दूसरा साल होगा जबकि दिल्ली की टीम अपने दो घरेलू मैच यहां खेलेगी।
अपने आईपीएल करियर में अभी तक केवल दिल्ली की टीम से खेलने वाले ऋषभ पंत इस बार लखनऊ की टीम के कैप्टन बने हैं, जिसने उन्हें नीलामी में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपनी महंगी कीमत के कारण पंत का चर्चा में रहना लाजमी है, लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज इन सब बातों को दरकिनार कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विकेटकीपर सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेगा।
पंत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला। दूसरी ओर के. एल राहुल हैं जो पिछले दो सत्र में लखनऊ की कमान संभालने के बाद इस बार एक खिलाड़ी के रूप में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए हैं। दिल्ली की टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना नया कैप्टन चुना है, लेकिन बल्लेबाजी में राहुल की भूमिका अहम रहेगी। दिल्ली की टीम में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी हैं, जो पिछले साल तक आरसीबी के कप्तान थे।
फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली ने अपना नया उपकप्तान बनाया है। कागजों पर दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आती है, क्योंकि उसके पास विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। दूसरी तरफ लखनऊ के पास केवल छह विदेशी खिलाड़ी हैं। दिल्ली को बल्लेबाजी में जहां डु प्लेसिस के अनुभव का फायदा मिलेगा। वहीं गेंदबाजी में उसके पास ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं।