लखनऊ। बॉलीवुड सेलेब्स के करीबी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ़ ओरहान अवात्रामणि मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनके खिलाफ कटरा थाने में मामला दर्ज किया है। वहीं उन पर डीएम के आदेश की अवहेलना करने और धार्मिक स्थल के नजदीक स्थित फाइव-स्टार होटल में शराब पीने […]
लखनऊ। बॉलीवुड सेलेब्स के करीबी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ़ ओरहान अवात्रामणि मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनके खिलाफ कटरा थाने में मामला दर्ज किया है। वहीं उन पर डीएम के आदेश की अवहेलना करने और धार्मिक स्थल के नजदीक स्थित फाइव-स्टार होटल में शराब पीने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद 15 मार्च को उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई।
जानकारी के मुताबिक, ओरी कुछ दिन पहले अपने आठ दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे थे। इस दौरान वे एक फाइव-स्टार होटल में रुके, जहां उन पर शराब पीने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। होटल प्रशासन द्वारा पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि कॉटेज सुइट में शराब और नॉनवेज का सेवन सख्त वर्जित है, क्योंकि यह एक धार्मिक स्थल के नजदीक स्थित स्थान है। बावजूद इसके, ओरी और उनके दोस्तों ने इन नियमों की अनदेखी की।
इस मामले में ओरी के अलावा उनके आठ अन्य साथियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें उनके दोस्त दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना का नाम शामिल है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इन सभी ने नियमों का उल्लंघन किया और धार्मिक स्थल के नजदीक मना करने के बावजूद भी शराब पी।
वहीं अब कटरा पुलिस के एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास नशे और शराब जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की घटनाएं आम जनता की आस्था को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ कानून का उल्लंघन भी करती हैं। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।