Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KBC के अगले सीजन से बाहर होंगे अमिताभ बच्चन, कौन करेगा होस्ट

KBC के अगले सीजन से बाहर होंगे अमिताभ बच्चन, कौन करेगा होस्ट

लखनऊ। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन कौन नहीं जानता हैं। अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से हैं। लोग अमिताभ बच्चन की एक्टिंग के फैन हैं। इसके साथ ही लोगों को एक्टर के होस्ट करने का तरीका भी बेहद पसंद है। वहीं अब एक चौकाने वाली खबर सामने आई है कि […]

Advertisement
next season of KBC
  • March 11, 2025 9:48 am IST, Updated 1 day ago

लखनऊ। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन कौन नहीं जानता हैं। अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से हैं। लोग अमिताभ बच्चन की एक्टिंग के फैन हैं। इसके साथ ही लोगों को एक्टर के होस्ट करने का तरीका भी बेहद पसंद है। वहीं अब एक चौकाने वाली खबर सामने आई है कि अब बिग बी रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट नहीं करेंगे, क्योंकि वह रियाटरमेंट ले रहे हैं।

16वें सीजन तक बिग रहे होस्ट

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की शुरूआत से ही इसका चेहरा बने हुए हैं। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के पहले 2 सीजन होस्ट किए है। फिर उनकी तबीयत ठीन ना होने के कारण शाहरुख खान ने तीसरा सीजन होस्ट किया। चौथे सीजन में मेकर्स दोबारा अमिताभ बच्चन को होस्ट की कुर्सी पर वापस ले आए। बस तब से लेकर 16वें सीजन तक अमिताभ बच्चन इस रिएलटी शो को होस्ट कर रहे हैं।

16वें सीजन के लिए हुए थे राजी

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब बिग बी इस शो को अलविदा कहने का प्लान बना रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने सीजन 15 के दौरान ही सोनी टीवी को सूचित कर दिया था कि अब वह शोक को होस्ट नहीं करेंगे। बिग बी 16वें सीजन होस्ट करने के लिए राजी हो गए थे। वहीं अब 17वें सीजन के लिए मेकर्स ने नए होस्ट को ढूढ़ना शुरू कर दिया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांडस और एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया कि अमिताभ बच्चन की इस विरासत को शाहरुख खान संभाल सकते हैं।

ये लोग बन सकते हैं होस्ट

शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी भी इस रेस में शामिल हैं। हालांकि केबीसी का अगला होस्ट कौन होगा, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।


Advertisement