लखनऊ। जोमैटो के शेयरधारकों ने मूल कंपनी Zomato Limited के नाम में बदलाव करने को लेकर अपनी मंजूरी दें दी हैं। इसके साथ ही अब कंपनी का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd.) कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इटरनल में चार वर्टिकल होंगे- क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट, फूड-डिलीवरी बिजनेस जोमैटो, गोइंग-आउट वर्टिकल डिस्ट्रिक्ट और […]
लखनऊ। जोमैटो के शेयरधारकों ने मूल कंपनी Zomato Limited के नाम में बदलाव करने को लेकर अपनी मंजूरी दें दी हैं। इसके साथ ही अब कंपनी का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd.) कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इटरनल में चार वर्टिकल होंगे- क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट, फूड-डिलीवरी बिजनेस जोमैटो, गोइंग-आउट वर्टिकल डिस्ट्रिक्ट और बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ग्रॉसरी सप्लाई कंपनी हाइपरप्योर शामिल हैं।
खबरों की मानें तो जोमैटो की स्थापना साल 2008 में फ़ूडीबे के तौर पर की गई थी। बाद में इसका नाम बदलकर जोमैटो कर दिया गया। कंपनी ने साल 2022 में क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था। कंपनी के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को एक पत्र लिखा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा- जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से ‘इटरनल’ (जोमैटो की जगह) का उपयोग करने की सोची। वैसा हमने किया भी।
हमने यह भी सोचा था कि जिस दिन जोमैटो से हटकर कुछ और हमारे भविष्य का महत्वपूर्ण चालक बन जाएगा, हम सार्वजनिक रूप से कंपनी का नाम बदलकर देंगे। कंपनी का नाम बदलकर इटरनल रख देंगे। आज, ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम वहां पहुंच चुके हैं। इससे कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खानपान और किराने का सामना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो को अपना नाम बदलकर इटरनल रखने की कंपनी के निदेशक बोर्ड से मंजूरी मिल गई थी।
यह समझ लें कि कंपनी के फूड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार का ब्रांड नाम और ऐप का नाम ‘जोमैटो’ ही रहेगा। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद कॉरपोरेट वेबसाइट का पता ‘जोमैटो डॉट कॉम’ से बदलकर ‘इटरनल डॉट कॉम’ हो जाएगा। जोमैटो ने लगभग तीन महीने पहले अपने ग्रोथ लक्ष्य को पूरा करने के लिए पात्र संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचकर 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। तब जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया था कि पूंजी जुटाने की प्रस्तावित योजना का लक्ष्य कंपनी के बहीखाते को मजबूत करना है।