लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल वकील खान सौलत हनीफ को कोर्ट ने 27 अप्रैल को तलब किया है। बता दें कि यूपी पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अर्ज़ी डाली है। पुलिस 14 दिनों का रिमांड मांग सकती है। गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण केस में वकील खान सौलत हनीफ को उम्र कैद की सज़ा हुई है।
सुप्रीम कोर्ट गई योगी सरकार
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। वहीं अब इस मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दाखिल की है।सरकार ने इस कैविएट के जरिए कहा है कि उन्हें सुने बिना इस मामले पर कोई आदेश पारित नहीं किया जाना चाहिए।
28 अप्रैल को आएगा फैसला
बता दें कि अतिरिक्त न्यायिक हत्या और मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर 28 अप्रैल को सुनवाई होनी है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए पूर्व जज की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन की मांग की गई थी। कोर्ट की तरफ से इस मामले को 28 अप्रैल के लिए लिस्ट करने का निर्देश दिया गया है।