Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, महाकुंभ में पहुंचे अक्षय- कैटरीना,

प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, महाकुंभ में पहुंचे अक्षय- कैटरीना,

लखनऊ। महाकुंभ का आज 43वां दिन है। महाकुंभ का मेला खत्म होने में अभी 2 दिन बचे है। रविवार के दिन से ज्यादा भीड़ आज सोमवार को महाकुंभ पहुंची हैं। दोपहर 12 बजे तक 74 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। 13 जनवरी से अब तक 62.80 करोड़ श्रद्धालु ने संगम […]

Advertisement
Crowd of devotees
  • February 24, 2025 8:46 am IST, Updated 7 hours ago

लखनऊ। महाकुंभ का आज 43वां दिन है। महाकुंभ का मेला खत्म होने में अभी 2 दिन बचे है। रविवार के दिन से ज्यादा भीड़ आज सोमवार को महाकुंभ पहुंची हैं। दोपहर 12 बजे तक 74 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। 13 जनवरी से अब तक 62.80 करोड़ श्रद्धालु ने संगम में पवित्र स्नान किया है।

अक्षय कुमार ने लगाई डुबकी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंचे। वहीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी महाकुंभ में पहुंची हैं। महाकुंभ पहुंचकर कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। कैटरीना कैफ के साथ उनकी सांस वीना कौशल भी उनके साथ महाकुंभ पहुंची। अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। महाकुंभ में स्नान करने के बाद अक्षय कुमार ने सीएम योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अच्छा इंतजाम कर रखा है।

लोगों को महाकुंभ सफलता की दी बधाई

यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में कहा कि महाकुंभ दिव्य, भव्य और आध्यात्मिक उन्नति देने वाला रहा है। महाकुंभ पर विपक्ष, चाहे वह कांग्रेस हो, सपा हो, राजद हो या टीएमसी हो, सभी ने अपमानजनक तरीके से टिप्पणी की है। यह हिंदुओं और भारतीय संस्कृति का अपमान है। मैं महाकुंभ की व्यवस्था और सेवा में शामिल सभी लोगों को इसकी सफलता के लिए बधाई देता हूं।

साफ पानी केवल वीआईपी को मिला

आज महाकुंभ में 15 हजार से ज्यादा सफाईकर्मी सफाई करके नया रिकॉर्ड बनाएंगे। झाड़ू लेकर सफाईकर्मी संगम पर सफाई करने के लिए निकले चुके हैं। इससे पहले, 14 फरवरी को 300 से ज्यादा सफाई कर्मियों ने नदी की सफाई करके रिकॉर्ड बनाया था। सपा नेता शिवपाल यादव ने लखनऊ में कहा कि ये (भाजपा) आस्था और व्यवस्था का समन्वय नहीं कर पाएं हैं और इसलिए यह सब हुआ है। ये कुंभ में साफ पानी तक नहीं दे पाए हैं। साफ पानी केवल VIP लोगों को मिला है।

हमारी सरकार में अव्यवस्था नहीं

इन्होंने प्रचार-प्रसार करके सभी को बुलाया है। कुंभ सदियों पुराना है और हमारी सरकार में भी कुंभ 2 बार लगा था। यहां (महाकुंभ में) कभी अव्यवस्था नहीं हुई। लखनऊ और अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहनों को बेली कछार में रोका जा रहा है। वहां से श्रद्धालु पैदल संगम की तरफ जा रहे हैं। यहां से संगम 8 से 10 किमी दूरी पर है।


Advertisement