Tuesday, November 26, 2024

यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का हो गया ऐलान, इन तारीखों से होगी शुरू

लखनऊ। यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 17 मई से शुरू होगी। 17 से 24 मई तक मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं जारी रहेगी। पहली पारी की परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे तक होगी। जबकि दोपहर 2 से 5 तक द्वितीय पाली की परीक्षाएं होगी। आपको बता दें कि इस बार मदरसा बोर्ड में कुल 1 लाख 70 हज़ार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

जानिए पूरी जानकारी

मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने मंगलवार को परीक्षा तिथि की घोषणा की है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने जानकारी दी है कि मौलवी/मुंशी (सेकेंडरी) की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 8 से 11 बजे तक होगी। जबकि आलिम यानि सीनियर सेकेंडरी कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से पांच बजे के बीच आयोजित की जायेगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं। जबकि 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।12 वीं में महोबा के शुभ छापरा स्टेट टॉपर बने हैं तो 10 वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है।

Latest news
Related news