Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • हाथरस भगदड़ में 121 मौतों पर भोले बाबा को मिली क्लीन चीट ,आखिर कौन है जिम्मेदार

हाथरस भगदड़ में 121 मौतों पर भोले बाबा को मिली क्लीन चीट ,आखिर कौन है जिम्मेदार

लखनऊ। हाथरस में बीते साल सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के कारण 121 लोगो की मौत हो गई थी। जिसे लेकर एक नया अपडेट फिर सामने आ रहा है। बता दे न्यायिक आयोग ने रिपोर्ट दाखिल की है। जिसमे देखा गया है की न्यायिक आयोग ने पुलिस और आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया है। आयोग […]

Advertisement
  • February 21, 2025 8:26 am IST, Updated 1 day ago

लखनऊ। हाथरस में बीते साल सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के कारण 121 लोगो की मौत हो गई थी। जिसे लेकर एक नया अपडेट फिर सामने आ रहा है। बता दे न्यायिक आयोग ने रिपोर्ट दाखिल की है। जिसमे देखा गया है की न्यायिक आयोग ने पुलिस और आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया है। आयोग ने सत्संग करने वाले भोले बाबा को क्लीन चीट देते हुए रिपोर्ट में बताया गया की आयोजकों की लापरवाही और प्रशासनिक चूक की वजह सेलोग इस दर्दनाक हादसा के शिकार हुए ।

हाथरस भगदड़ में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए 2 जुलाई 2024 को भीषण भगदड़ कांड को लेकर न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है । बता दे इस हादसे में 121 लोगों दर्दनाक मौत के शिकार हुए थे। जबकि कई लोग पूर्ण रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं इस हादसे को ध्यान में रखते हुए न्यायिक जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट दी है। बता दे उनकी रिपोर्ट को कैबिनेट में पेश भी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की लापरवाही को दर्शाते हुए कहा गया है की पुलिस ने भीड़ प्रबंधन की ढंग से व्यवस्था नहीं की गयी थी।

भविष्य में क्या है आयोग की सिफारिशें

कार्यक्रम स्थल में भारी अनुमान के अनुसार से भी कई ज्यादा लोग मौजूद थे। लेकिन फिर भी सुरक्षा का उचित ढंग से इंतजाम नहीं किया गया था। हाथरस कांड के बाद न्यायिक आयोग ने भविष्य में ऐसे हादसे को रोकने के लिए सुझाव दिए है। जिसमे कहा गया है की किसी भी बड़े कार्यक्रम से पहले पुलिस अधिकारी को स्थल का व्यक्तिगत रूप से निरिक्षण करना अनिवार्य किया जाए। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट की सच्चाई आई सामने

रिपोर्ट की सच्चाई आने के बाद अब सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कार्रवाई की संभावना बढ़ा दी है। वहीं आयोग की सिफारिशों के आधार पर प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भविष्य में नए दिशा निर्देश भी जारी किए जा सकते है।


Advertisement