Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का आखिर क्या है यूपी कनेक्शन, सीएम योगी ने दी बधाई

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का आखिर क्या है यूपी कनेक्शन, सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रेखा गुप्ता को दिल्ली के सीएम पद की आज शपथ दिलाई। बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुना गया था. उनके नाम का प्रस्ताव प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता ने रखा. बता दें कि रेखा गुप्ता का यूपी से भी […]

Advertisement
  • February 20, 2025 7:23 am IST, Updated 2 days ago

लखनऊ: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रेखा गुप्ता को दिल्ली के सीएम पद की आज शपथ दिलाई। बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुना गया था. उनके नाम का प्रस्ताव प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता ने रखा. बता दें कि रेखा गुप्ता का यूपी से भी खास कनेक्शन है। चलिए जानते है क्या है उनका यूपी से नाता?

शालीमार बाग सीट से विधायक

बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक हैं. वह दिल्ली बीजेपी की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. रेखा दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं। रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के नंदगांव में 1974 में हुआ. उनके पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अफसर थे. रेखा की शुरुआती से लेकर उच्च शिक्षा दिल्ली से ही हुई. पढ़ाई के दौरान वे RSS के छात्र संगठन ABVP से जुड़ीं और दौलत राम कॉलेज से छात्र राजनीति में एंट्री की. 1995-96 में वे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की अध्यक्ष चुनी गई।

 

यूपी से पढाई की है सीएम रेखा

रेखा गुप्ता के हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने गाजियाबाद के IMIRC कॉलेज से कानून की पढ़ाई की है. यह कॉलेज मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध है। उन्होंने साल 2022 में यहां से डिग्री हासिल की. 2003-04 में रेखा बीजेपी युवा मोर्चा की दिल्ली इकाई में कदम रखीं और सचिव नियुक्त की गई. 2004-06 तक वे बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव भी बनीं. 2007 में उत्तर पीतमपुरा से पार्षद बनीं और 2009 में दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव चुनी गईं।

सीएम योगी ने X पर दी बधाई

 

श्रीमती रेखा गुप्ता जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हृदयतल से बधाई व शुभकामनाएं! पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन व आपके कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के साथ समग्र विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते हुए सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के आदर्श मानक स्थापित करेगी। उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट प्रस्तुतीकरण में व्यस्तता के कारण आपके शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूं। पुनश्च शुभकामनाएं!


 

 


Advertisement