Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा बजट सत्र, सदनों में हंगामा होने की आशंका

आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा बजट सत्र, सदनों में हंगामा होने की आशंका

लखनऊ। यूपी विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा। इस साल का ये पहला बजट सत्र है। पिछले एक साल का यह सबसे लंबा सत्र होगा जो 5 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वह दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। सरकार […]

Advertisement
Budget session
  • February 18, 2025 5:45 am IST, Updated 4 days ago

लखनऊ। यूपी विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा। इस साल का ये पहला बजट सत्र है। पिछले एक साल का यह सबसे लंबा सत्र होगा जो 5 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वह दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। सरकार 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश करेगी।

बजट का आकार 8 करोड़ से ज्यादा

इस बार के बजट का आकार 8 लाख करोड़ से अधिक होने की संभावना है। वहीं विपक्ष द्वारा महाकुंभ हादसे समेत कई मुद्दों को उठाए जाने की रणनीति को देखते हुए दोनों सदनों में हंगामे के आशंका हैं। वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। विधान सभा और विधान परिषद के सदस्य विधानसभा में उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अध्यादेश, औपचारिक कार्य, अधिसूचना, नियम आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे।

19 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा

19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करेंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। सत्र में हंगामे के आसार हैं। समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष प्रयागराज महाकुंभ और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास करेंगे। वहीं सत्ता पक्ष ने भी पलटवार की पूरी रणनीति बना ली है। विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष के हमले से निपटने को लेकर मुख्यमंत्री ने भी मंत्रियों के साथ ही भाजपा और सहयोगी दलों के विधायकों को पूरी तैयारी से सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिए है।

पूरी तैयारी से सदन में आए

सीएम ने खास तौर से मिल्कीपुर की जीत और महाकुंभ से संबंधित मुद्दे उठाने पर उसका सकारात्मक तरीके से जवाब देने के निर्देश है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का सही जवाब देने के लिए पूरी तैयारी से सदन में आएं।


Advertisement