लखनऊ। 12 वीं के परीक्षा में महोबा के शुभ चपरा ने टॉप किया है। उन्होंने इंटरमीडिएट में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। शुभ चपरा महोबा के चरखारी के रहने वाले है। उनका कहना है कि जिला टॉप करने के जुनून ने उन्हें स्टेट टॉपर बना दिया।
बीजेपी नेता के बेटे हैं शुभ
बता दें कि शुभ चपरा के पिता सुरेंद्र कुमार चपरा हार्डवेयर व्यापारी हैं जबकि मां भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हैं। शुभ कक्षा एक से लेकर नौवीं तक अपने विद्यालय टॉपर रहे। 11वीं में भी उन्होंने स्कूल टॉप किया था, जबकि 10 वीं में जिले में दूसरे स्थान पर थे। शुभ का सपना IAS बनकर देश सेवा करने की है। उनका कहना है कि खाली समय में वो यूट्यूब से पढ़ाई करते थे। वो प्रतिदिन 8- 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे।
इस पर करें रिजल्ट चेक
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आज 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस साल 10वीं और 12 वीं का एग्जाम दिया था,वो यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इतने परीक्षार्थी हुए पास
10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं। जबकि 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।आपको बता दें कि 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बोर्ड ने 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया है। दोपहर डेढ़ बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने रिजल्ट जारी किया। 12 वीं में महोबा के शुभ छापरा स्टेट टॉपर बने हैं तो 10 वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है।