Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से भारत को क्या मिला? ट्रंप से मुलाकात के दौरान भारतीय टैलेंट की जमकर तारीफ

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से भारत को क्या मिला? ट्रंप से मुलाकात के दौरान भारतीय टैलेंट की जमकर तारीफ

लखनऊ : गुरुवार को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई. इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार, रक्षा सहयोग, आतंकवाद विरोधी रणनीति और ऊर्जा साझेदारी जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देशों ने अगले पांच साल में आपसी व्यापार को दोगुना करने का […]

Advertisement
  • February 14, 2025 8:39 am IST, Updated 1 week ago

लखनऊ : गुरुवार को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई. इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार, रक्षा सहयोग, आतंकवाद विरोधी रणनीति और ऊर्जा साझेदारी जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देशों ने अगले पांच साल में आपसी व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी जताई गई.

दो दिग्गज राजनेताओं की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई थी। हालांकि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से भारत को क्या मिला है। चलिए जानते हैं कुछ पॉइंट्स में।

देखें कुछ पॉइंट्स

– अमेरिका भारत को अधिक रक्षा तकनीक और सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने पर सहमत हुआ. ट्रंप ने कहा कि भारत को अत्याधुनिक हथियार, लड़ाकू विमान और सैन्य प्रणालियां मुहैया कराई जाएंगी. दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में संयुक्त उत्पादन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण बढ़ाने का भी फैसला किया।

 

– अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक प्रमुख रणनीतिक सहयोगी बताया. उन्होंने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

– दोनों देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया। इसके तहत उन्नत एआई सिस्टम विकसित किया जाएगा, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। इस साझेदारी से भारतीय स्टार्टअप और टेक कंपनियों को भी फायदा होगा।

– भारत के साथ व्यापार असंतुलन को लेकर अमेरिका की शिकायत दूर होगी. ट्रंप ने कहा कि व्यापार घाटा कम करने के लिए अमेरिका भारत के साथ नए समझौते करेगा.

 

– दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने का फैसला किया. इसमें आतंकवादी संगठनों के वित्तपोषण को रोकने, खुफिया जानकारी साझा करने और वैश्विक आतंकवाद विरोधी अभियानों में सहयोग बढ़ाने की बात हुई.

भारतीय छात्रों की तारीफ़ में खूब बोले ट्रंप

 

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय छात्रों की भूमिका की काफी सराहना की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भारतीय छात्रों का बड़ा योगदान है. आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में पढ़ने वाले 3 लाख से अधिक भारतीय छात्र हर साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 8 बिलियन डॉलर (लगभग 66,000 करोड़ रुपये) का योगदान देते हैं और हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन करते हैं। ट्रंप का यह भी मानना ​​था कि भारतीय प्रतिभा ने न केवल अमेरिकी कंपनियों को बढ़ावा दिया बल्कि वैश्विक मंच पर अमेरिका की प्रतिस्पर्धात्मकता को भी मजबूत किया।

 

 

 


Advertisement