लखनऊ। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का अमृत स्नान जारी है। प्रयागराज में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। संगम से 10 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। सुबह 10 बजे से अब तक 1.30 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अनुमान है कि आज 2.5 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम […]
लखनऊ। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का अमृत स्नान जारी है। प्रयागराज में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। संगम से 10 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। सुबह 10 बजे से अब तक 1.30 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अनुमान है कि आज 2.5 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालु पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल पुष्पों की वर्षा की गई है।
प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम को देखते हुए बदलाव किया गया है। शहर में वाहनों की पूरी तरह से बंद है। मेला क्षेत्र में किसी भी वाहन को जाने की परमिशन नहीं है। ऐसे में श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना चलना पड़ रहा है। प्रशासन पार्किंग से शटल बसों को चला रही है। महाकुंभ के अमृत स्नान पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आज माघी पूर्णिमा के दिन करोड़ों लोग संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का दिव्य और भव्य स्नान जारी है। यहां आकर जो खुशी महसूस हो रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह महाकुंभ नहीं, बल्कि यहां लघु भारत दिखाई दे रहा है। प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदार ने कहा कि माघी पूर्णिमा का स्नान कल रात से ही सुरक्षित तरीके से कराया जा रहा है। श्रद्धालु लगातार संगम पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। 322 से ज्यादा सिविल अधिकारी और 9 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं।
60 से ज्यादा RAF कंपनियां तैनात हैं। ट्रैफिक पुलिस भारी संख्या में महाकुंभ में तैनात की गई है। महाकुंभ में अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। मेला स्पेशल ट्रेन और अन्य ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। यह एक ऐतिहासिक अवसर है।