लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोमवार को सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया है। यह परीक्षा प्रदेश में पीएसी की 12 मण्डलों में आयोजित की गई, जिसमें 6000 अभ्यर्थियों में से 5676 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 324 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1225 अभ्यर्थी […]
लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोमवार को सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया है। यह परीक्षा प्रदेश में पीएसी की 12 मण्डलों में आयोजित की गई, जिसमें 6000 अभ्यर्थियों में से 5676 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 324 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1225 अभ्यर्थी फेल हो गए जबकि 4451 अभ्यर्थी उत्तीर्ण होकर खुशी-खुशी घर चले गए।
यूपी पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सुबह 6 बजे से उत्तर प्रदेश के 12 स्थानों पर आयोजित की गई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि सभी परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हो गई हैं. कहीं से किसी गड़बड़ी या समस्या की खबर नहीं है. पहले दिन 6000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. शारीरिक दक्षता परीक्षा का दूसरा चरण 25 फरवरी तक चलेगा.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी ने बताया कि दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सोमवार से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड करना शुरू हो गए हैं. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो वह बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है.
उत्तर प्रदेश में 60244 पदों के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा पूरी शुचिता के साथ आयोजित की गई है. परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल घड़ियां भी लगाई गई हैं. आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में लिखित परीक्षा के दौरान अनियमितताएं सामने आई थीं, जिसके बाद बोर्ड ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके बाद छह महीने के भीतर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा दोबारा आयोजित की गई और अब इस परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है.