लखनऊ। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनावों के नतीजे सामने आ गए है। इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की बंपर जीत मिली है। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को मात दें दी हैं। मिल्कीपुर सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला रहा। बीजेपी प्रत्याशी […]
लखनऊ। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनावों के नतीजे सामने आ गए है। इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की बंपर जीत मिली है। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को मात दें दी हैं। मिल्कीपुर सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला रहा। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु को 65 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए हैं।
चंद्रभानु पासवान जीत के बाद प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना स्थल पर पहुंचे हैं। चंद्रभानु पासवान ने जीत के बाद बीजेपी के कार्यकाल में मौजूद लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अपनी जीत के मौके पर चंद्रभानु पासवान ने कहा कि अयोध्या एवं समस्त जनता को प्रणाम करता हूं और धन्यवाद देता हूं। बीजेपी के कार्यकाल से खुश होकर जनता ने आशीर्वाद दिया। बीजेपी कार्यकर्ता की जीत के लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें बधाई दी हैं।
डिप्टी सीएम ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि “आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार मिली है। मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है। ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।” 29वें चरण में बीजेपी कार्यकर्ता को 60,936 वोट मिले। जिसके साथ वह बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे थे। अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद की ये बड़ी हार मानी जा रही है।
मिल्कीपुर सीट को लेकर निर्णायक बढ़त पर बीजेपी कार्यालय पर जश्न का माहौल है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के संभावित जीत पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी है। बीजेपी कार्यालय पर ढोल-नगाड़े के बीच रंग और गुलाल उड़ने लगा है।