Advertisement
  • होम
  • Uncategorized
  • 9वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी लीड में, कार्यालय में जश्न का माहौल

9वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी लीड में, कार्यालय में जश्न का माहौल

लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। मिल्कीपुर सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा अब 25378 वोटों से आगे हो गई है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। वह 25378 वोटों से सबसे आगे चल रहे हैं। 30 में से […]

Advertisement
by election result 2025
  • February 8, 2025 5:40 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। मिल्कीपुर सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा अब 25378 वोटों से आगे हो गई है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। वह 25378 वोटों से सबसे आगे चल रहे हैं। 30 में से 9 राउंड की गिनती पूरी कर ली गई है।

9वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आगे

इन 9 राउंड में बीजेपी प्रत्याशी के चंद्रभानु लगातार आगे चल रहे हैं। भाजपा की लीड बढ़ती जा रही है। भाजपा अब 25378 वोटों से आगे हो गई है। भाजपा ने सपा पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को पीछे छोड़ दिया है। वहीं चंद्रशेखर आजाद पार्टी के उम्मीदवार भी काफी पीछे रह गए हैं। वहीं बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। इस बीच बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। बीजेपी कार्यालय में मिठाई बननी भी शुरू हो गई है। हलवाई लड्‌डू बना रहे हैं।

8वें राउंड में पार्टियों को मिले इतने वोट

8 राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी ने अपनी बढ़त बनाई थी। भाजपा शुरूआत से ही लीड कर रही है। 8वें राउंड की गिनती में चंद्रभानु पासवान 22122 मतों से आगे थे। आठवें चरण में बीजेपी प्रत्याशी को 41646 वोट मिले और सपा के प्रत्याशी को 19568 वोट हासिल हुए। वहीं बात करें आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी की तो उन्हें 1335 वोट मिले है। अन्य को 1904 वोट हासिल हुए है।


Advertisement