Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • मिल्कीपुर सीट पर मतगणना के बीच सामने आया उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान

मिल्कीपुर सीट पर मतगणना के बीच सामने आया उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान

लखनऊ। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे। वोटिंग का नया रिकार्ड बनाने वाली मिल्कीपुर की जनता इस बार किसके पक्ष में खड़ी हुई यह दोपहर तक साफ होने लगेगा। अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पैरामिलिट्री भी सुरक्षा के लिए […]

Advertisement
Milkipur seat
  • February 8, 2025 4:31 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे। वोटिंग का नया रिकार्ड बनाने वाली मिल्कीपुर की जनता इस बार किसके पक्ष में खड़ी हुई यह दोपहर तक साफ होने लगेगा। अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पैरामिलिट्री भी सुरक्षा के लिए तैनात की गई है।

सपा सासंद अवधेश प्रसाद का बयान

ईवीएम की मशीने खुली, वोटों की गिनती जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का बयान सामने आया है। , जिसमें उन्होंने कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट के आज नतीजे सामने आएंगे। इंटर कॉलेज में मतों की गणना जारी है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने इस बात को रखा, हमारी सारी शिकायतें चुनाव में सच साबित हो रही है। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।”

भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती

बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान आगे चल रहे हैं। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधानसभा में बीजेपी सरकार बनाएगी। वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी बीजेपी ही जीतेगी। दिल्ली के सभी वोटरों का और मिल्कीपुर सीट के सभी वोटरों का आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कई योजनाओं पर जनता ने मोहर लगाई है।

विपक्ष हारती है तो आरोप लगाती है

अभी चुनाव के नतीजे आना बाकी है। इसके अलावा शुरूआती रूझानों में बीजेपी पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष जब हारती है तो ऐसे ही आरोप लगाती है। मिल्कीपुर सीट में तीसरे चरण में बीजेपी प्रत्याशी को 10170 वोटों से आगे चल रही है। तीसरे चरण तक बीजेपी को कुल 17123 वोट मिले हैं। सपा के प्रत्याशी को 7000 हजार वोट मिले हैं। वहीं आजाद समाज पार्टी को 549 वोट और बाकी अन्य को 735 वोट मिले हैं।


Advertisement