लखनऊ। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज जारी हो रहा है। सुबह 8 बजे से वोटों की काउटिंग शुरू हो जाएगी। कुछ ही घंटों में उप चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। मिल्कीपुर में मुख्य मुकाबला सपा पार्टी के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभान पासवान के बीच है। मुकाबला त्रिकोणीय […]
लखनऊ। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज जारी हो रहा है। सुबह 8 बजे से वोटों की काउटिंग शुरू हो जाएगी। कुछ ही घंटों में उप चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। मिल्कीपुर में मुख्य मुकाबला सपा पार्टी के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभान पासवान के बीच है।
हालांकि आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। जिससे मिल्कीपुर सीट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया गया। सूरज पूर्व में सपा पार्टी के नेता थे। फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के नजदीकी थे। बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई वोटिंग की गिनती होने वाली है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। टोटल 30 राउंड में मतगणना की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
पार्टियों के एजेंट मौजूद
सभी पार्टियों के एजेंट भी वहां मौजूद हैं। सपा, बीजेपी, आजाद समाज पार्टी आदि के नेता/कार्यकर्ता सुबह से ही मतगणना स्थल पर मौजूद है। कुछ ही देर में काउंटिंग शुरू होने वाली है।