Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू

महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार को अचानक से आग लग गई। आग लगती देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में लग गई, […]

Advertisement
Fire broke out in Maha Kumbh
  • February 7, 2025 6:42 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार को अचानक से आग लग गई। आग लगती देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में लग गई, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

पीपा पुल के पास यह घटना हुई

आग लगने की घटना पीपा पुल संख्या 18 के पास हुई। घटना की सूचना मिलने पर आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू कर लिया है। आग सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में लगी। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 18 में आग लगने की घटना बढ़ गई, जिसे कुछ मिनटों के भीतर ही काबू पर पा लिया गया। बता दें कि इस घटना में किसी भी तरह कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

आग की वजह का पता लगाने में जुटे

फायर ब्रिगेड की स्पेशलाइज्ड टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार आग किस वजह से लगी। एक पुलिस अधिकारी ने मौके पर अनाउंस करते हुए कहा कि कोई कैजुअलटी नहीं है और सब चीजें कंट्रोल कर ली गई है। सभी लोग असेंबली प्वाइंट पर आ जाएं। आग लगने के बाद पांटून पुल संख्या 18 पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सेक्टर 18 में आग जिस जगह पर लगी थी, वहां बड़ी संख्या में संत और महात्मा मौजूद थे।

 


Advertisement