Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंचेंगे कई राज्यों के सीएम, गाड़ियों को मिली एंट्री की परमिशन

महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंचेंगे कई राज्यों के सीएम, गाड़ियों को मिली एंट्री की परमिशन

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मेले में आज गाड़ियों और बाइक को एंट्री दी जा रही है। गाड़ियों को मेले से ठीक पहले वाली पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है। जैसे जो व्यक्ति लखनऊ की ओर से […]

Advertisement
CMs of many states will reach Maha Kumbh
  • February 6, 2025 6:15 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मेले में आज गाड़ियों और बाइक को एंट्री दी जा रही है। गाड़ियों को मेले से ठीक पहले वाली पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है। जैसे जो व्यक्ति लखनऊ की ओर से आ रहे हैं, वह सिविल लाइंस और सीएमपी तक अपने वाहन से आ-जा रहे हैं।

आयोग ने मांगी भगदड़ की जानकारी

गाड़ी पार्क कर संगम घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलना होगा। मेले के अंदर की बैरिकेडिंग को हटा दिया गया हैं। भीड़ अब एक से ज्यादा रास्तों से अलग-अलग घाटों तक पहुंच रही है। वहीं, मौनी अमावस्या की रात संगम पर मची भगदड़ की जांच कर रहे है। न्यायिक आयोग ने लोगों से भगदड़ की जानकारी मांगी है। लोग अपनी जानकारी और शपथ पत्र 10 दिन के भीतकर न्यायिक आयोग के लखनऊ में जनपथ मार्केट स्थित सचिवालय में दे सकते है।

ये प्रमुख नेता पहुंचेंगे महाकुंभ

आज संगम में डुबकी लगाने के लिए कई VVIP महाकुंभ आ रहे हैं। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके अतिरिक्त, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह समेत ओडिशा, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, झारखंड और मध्य प्रदेश के मंत्री और कई प्रमुख नेता भी संगम में डुबकी और गंगा पूजन के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं।


Advertisement