लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। बता दें कि सपा ने वोटिंग के बीच प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दोपहर 1 बजे तक मिल्कीपुर में 44.59% मतदान हुआ है। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं में जोश देखा जा रहा है।
दो पार्टियों के बीच मुकाबला
मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए इस समय भी वोटिंग जारी है। इस उपचुनाव में 10 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। इसका फैसला 3 लाख 70 हजार वोटर करने वाले हैं। मिल्कीपुर में 1 बजे तक 44% वोट मतदान हो चुका है। ये महामुकाबला बीजेपी के चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच है। मिल्कीपुर में मतदान के बीच सपा ने प्रशासन पर कार्यकर्ताओं को जबरन हिरासत में लेने के आरोप लगाया हैं।
मतदाताओं को डराया जा रहा है
मिल्कीपुर में मतदान के दौरान सपा ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा ने आरोप लगाते हुए कहा, “मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 99, 100 पर पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को डराया जा रहा है और उन पर पुलिस प्रशासन द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है। सपा ने इस मामले में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा है और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की है। सपा ने आरोप लगाया है कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 6,25,26, एवं 49 पर प्रशासन बीएलओ और भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना है।
20 मिनट तक डाला वोट
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि- SDM खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा, और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है। अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप भी आरोप लगाया है। अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि- चारो तरफ फर्जी वोट डाले जा रहे हैं और बूथ कैप्चरिंग की जा रही है। लगातार शिकायतें आ रही हैं. एजेंट बनने नहीं दे रहे हैं।