Wednesday, February 5, 2025

महाकुंभ का 24वें दिन भी संगम में स्नान जारी, अब तक 38 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

लखनऊ। महाकुंभ का आज 24वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 38.66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि कुछ माताओं-बहनों ने उन्हें बताया कि कच्छा बनियान गैंग और यू-ट्यूबर गैंग के लोगों ने मेले को खराब करने की साजिश रची है। इसकी जांच करना बेहद जरूरी है।

साइना नेहवाल ने प्रशासन की तारीफ की

आज PM मोदी ने संगम में स्नान किया। साथ ही गंगा की पूजा-अर्चना की। अखाड़े के साधु-संत कैंप में अपने सामान को पैक कर रहे हैं। दो दिन बाद यानी 7 फरवरी को सभी अखाड़े काशी और हरिद्वार के लिए रवाना हों जाएंगे। पूजा कर धर्म ध्वजा उतारी जाएगी। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि आज मैं त्रिवेणी संगम आई हूं। यूपी सरकार को सलाम कि उन्होंने इतनी मेहनत की है और इतनी अच्छी व्यवस्था की है। अखाड़ा सेक्टर में अखिल भारतीय श्रीपंच तेरह भाई खालसा के बाहर संतों ने अग्नि साधना शुरू की। श्रद्धालु संतों की तपस्या देख अभिभूत दिखाई दिए।

एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी पहुंची महाकुंभ

साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘KGF’ में रॉकी की हीरोइन रही एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी भी महाकुंभ पहुंचीं। जिसकी तस्वीरे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई। वह अपने पिता के साथ महाकुंभ आई हैं। इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मास्क पहनकर अपनी पहचान छिपाए रखी। महाकुंभ से साधु-संत काशी और हरिद्वार के लिए जाने की तैयारी में लगे हैं। संतों ने शिविर से अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया है। संत ने बताया कि वह 7 फरवरी को महाकुंभ से हरिद्वार की ओर रवाना होंगे। पूजा कर धर्म ध्वजा उतारी जाएगी।

मोदी-योगी ने की अच्छी व्यवस्था

अखाड़ा सेक्टर में अखिल भारतीय श्रीपंच तेरह भाई खालसा के बाहर संतों ने ​​​​​​​अग्नि साधना शुरू की। भक्त संतों की तपस्या देख अभिभूत होते नजर आए। जयपुर की रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं दूसरी बार कुंभ आई हूं। उन्होंने महाकुंभ आकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इससे पहले वह साल 2019 के अर्ध कुंभ में आई थी। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी-योगी ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं।

Latest news
Related news