लखनऊ। यूपी के रायबरेली में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायक की गई है। दायकर याचिका में कहा गया है कि मुलायम सिंह यादव की फोटो शेयर करते हुए महंत राजू दास ने विवादित टिप्पणी की है। सपा नेता ने अपने अधिवक्ता के जरिए न्यायालयों में याचिका दायर की है।
20 फरवरी को होगी सुनवाई
जूनियर मजिस्ट्रेट द्वितीय ज्योति प्रकाश ने महंत राजू दास को नोटिस भेजा है। 20 फरवरी को इस मामले में सुनवाई होगी। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की ओर से एक्स पर मुलायम यादव को लेकर किए गया पोस्ट अब चर्चा का विषय बन गया है। रायबरेली जिले में सपा नेता अखिलेस माही के अधिवक्ता सौरभ यादव ने न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में कहा है कि सोशल मीडिया पर पदम विभूषण से सम्मानित रक्षा मंत्री और प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव की फोटो को शेयर की।
महंत राजू के खिलाफ याचिका दायर
शेयर करते हुए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने विवादित टिप्पणी की है। वहीं कोर्ट में महंत राजू के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि मुलायम सिंह यादव की फोटों शेयर करते हुए महंत राजू दास ने अभद्र टिप्पणी की है। अपनी याचिका में अधिवक्ता ने कहा कि कुंभ मेले में एक प्रतिमा मुलायम सिंह यादव की लगाई गई है। सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के वेरीफाई अकाउंट से एक्स पर लिखा कि अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरुर करें।
जारी किया नोटिस
इस पोस्ट को हुनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने अपने वेरीफाई अकाउंट से रीट्वीट करते हुए विवादित टिप्पणी की थी। यह पोस्ट नफरत फैलाने वाली और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली है। कोर्ट ने महंत राजू को नोटिस जारी किया है।