लखनऊ। यूपी में राजनीति का केंद्र बन चुकी अयोध्या की सीट मिल्कीपुर पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। मिल्कीपुर सीट के लिए 3 लाख 70 हजार वोटर 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है।
शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी
यह उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गया है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट के 414 बूथों पर मतदान होना है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इसका नतीजा 8 फरवरी को होना है। मंगलवार शाम से ही पोलिंग पार्टियां चुनाव के लिए यहां पहुंच चुकी थी। इस समूची प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह निगरानी रखेंगे।
राष्ट्रवाद को बनाया मुख्य मुद्दा
हालांकि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा लेकिन मतदाताओं की लाइन लंबी कतार रही तो 5 बजे तक बूथ पर मौजूद अंतिम वोटर तक को चुनाव आयोग की प्रक्रिया के मुताबिक टोकन देकर मतदान कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। पहला वोटर ने अपने वोट का इस्तेमाल कर लिया है। सीएम योगी ने यहां राष्ट्रवाद को मुख्य मुद्दा बनाया है। मिल्कीपुर विधानसभा में 3,70,829 मतदाता हैं। यहां 255 मतदान केंद्रों पर 414 बूथ बने हैं।