लखनऊ। यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं। जबकि 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए है। सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं में टॉप किया है।
ये बने टॉपर्स
प्रियांशी सोनी को 98.33 प्रतिशत अंक मिले है। कुशाग्र पांडेय को 10वीं में 97.83 प्रतिशत अंक मिले है। अयोध्या की मिसखत नूर को भी प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।मिसखत नूर को 97.83 प्रतिशत अंक मिले है।मथुरा के कृष्णा झा को तीसरा स्थान मिला है।कृष्णा झा को 97.67 प्रतिशत अंक मिले है।
खत्म हुआ इंतज़ार
इस वर्ष यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक हुई थी। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 4 मार्च तक किया गया था। आपको बता दें कि 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियां चेक करने के लिए 1.43 लाख परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी। बोर्ड ने इस बार तय समय-सीमा से पहले ही कॉपी चेक करने का काम पूरा कर लिया है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 58.67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए 8752 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। में 16 लाख 98 हजार 023 छात्र एवं 14 लाख 18 हजार 462 छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि इंटर मीडिएट में 15 लाख 31 हजार 571 छात्र व 12 लाख 19 हजार 342 छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 6 लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है।