Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • वाराणसी में बाल-बाल बचे 11 लोग, 2 नाव की टक्कर से पानी में पलटी बोट

वाराणसी में बाल-बाल बचे 11 लोग, 2 नाव की टक्कर से पानी में पलटी बोट

लखनऊ। वाराणसी में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। वहां गंगा में नाव पलट गई, जिसमें 58 लोग सवार थे। यह हादसा मान मंदिर घाट के सामने की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी एनडीआरएफ की टीम और पुलिस की दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ […]

Advertisement
varanasi boat accident
  • January 31, 2025 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ। वाराणसी में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। वहां गंगा में नाव पलट गई, जिसमें 58 लोग सवार थे। यह हादसा मान मंदिर घाट के सामने की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी एनडीआरएफ की टीम और पुलिस की दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम और जल पुलिस बचाव कार्य में लगी है।

सभी लोगों को बचा लिया गया

हादसे के कारणों फिलहाल बता नहीं चल पाया है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई थी। दोनों में टक्‍कर के बाद छोटी नाव अनियंत्रित होकर पानी में पलट गई, लेकिन एनडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से सभी को बचा लिया गया है। सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि बोट पर कुल 58 लोग सवार थे। सभी को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।

2 लोगों का उपचार जारी

अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा के मुताबिक बड़ी नाव में 58 लोग थे। वहीं छोटी नाव में छह लोग सवार थे। बड़ी नाव की टक्कर से छोटी नाव पलट गई। उसमें सवार छह लोगों को 11 एनडीआरएफ टीम ने सुरक्षित बचा लिया। दो लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों नाव संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। बचाव कार्य में जुटे नाविक विनोद निषाद ने बताया कि लगभग 11 बजे उड़ीसा के दर्शनार्थियों से भरी नाव मणिकर्णिका घाट से अस्सी की ओर जा रही थी।

इस तरह हुआ हादसा

विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य डीजल नाव से टकरा गई। डीजल वाली नाव में राजस्थान के लोग सवार थे। उसकी टक्कर हो गई। दोनों नावों का संतुलन बिगड़ गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। उड़ीसा के दर्शनार्थियों वाली नाव में संख्या ज्यादा होने के कारण नाव असंतुलित हो गई और पानी में पलट गई। नाव को पलटते देखे दोनों किनारों से नाविक नाव लेकर बचाव के लिए निकल गए।


Advertisement