Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • महाकुंभ भगदड़ मामले में सीएम योगी ने कहा अफवाह फैलाने से बचें, जहां हैं वहीं स्नान कीजिए

महाकुंभ भगदड़ मामले में सीएम योगी ने कहा अफवाह फैलाने से बचें, जहां हैं वहीं स्नान कीजिए

लखनऊ: महाकुंभ में आज तड़के सुबह मौनी अमवस्या पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों के मरने की खबर है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अफवाह न फैलाएं और जहां हैं वहीं स्नान करें। बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ है.आज आठ से दस करोड़ लोगों ने […]

Advertisement
  • January 29, 2025 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: महाकुंभ में आज तड़के सुबह मौनी अमवस्या पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों के मरने की खबर है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अफवाह न फैलाएं और जहां हैं वहीं स्नान करें। बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ है.आज आठ से दस करोड़ लोगों ने स्नान किया था। यह देखते हुए प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर है। इस बीच भगदड़ की स्थिति बनने के कारण काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया योगी का बड़ा बयान सामने आया है।

सीएम योगी ने कहा

सीएम योगी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि
रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग पार करने से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके इलाज की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन लगातार स्थानीय स्तर पर सुरक्षित स्नान की व्यवस्था कर रहा है. प्रयागराज में महाकुंभ में उनके सुरक्षित स्नान को सुनिश्चित करने, अमृत स्नान के लिए देशभर से आए लोगों के लिए व्यवस्था करने और उनकी कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी सुबह से चार बार उनका हालचाल पूछ चुके हैं.

सीएम योगी ने आगे कहा

सीएम योगी ने आगे कहा गृहमंत्री, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है। जो भी श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं, वे लोग सुरक्षित स्नान कर सकें, इसके लिए प्रयागराज में अहम बैठक भी चल रही है। संतों से बात हुई है। पूज्य संतों ने बड़ी ही विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे और जब थोड़ी भीड़ कम होगी तब हमलोग संगम की तरफ जायेंगे। सीएम योगी ने आगे कहा लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। यह आयोजन सभी लोगों का है। प्रशासन लोगों की सेवा के लिए लगे हुए हैं। केंद्र और राज्य सरकार पूरी मजबूती के साथ सहयोग करने के लिए जुटी हुई है।

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1884463859047764094

Advertisement