Friday, January 24, 2025

महाकुंभ का 12वें दिन बना नया रिकॉर्ड, 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया संगम स्नान, आकाश में होगा ड्रोन शो

लखनऊ। महाकुंभ का आज 12वां दिन है। अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। शाम को पहली बार ड्रोन शो का आयोजन होगा। डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी आज महाकुंभ में ही ठहरेंगे।

2035 तक देश का पीएम एक मुस्लिम

गुरुवार को डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अगर देश में मौजूदा परिस्थितियां नहीं बदलीं, तो 2035 तक देश का प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा। अगर आप एक ही बच्चा पैदा करते हैं, तो समाज के लिए काफी नहीं। उन्होंने कहा- एक बेटा पैदा करने से अच्छा है कि कोई संतान ही मत करो। आज संसद में कोई भी ऐसा नेता नहीं है, जो हिंदुओं की समस्याओं को उठाए, केवल यूपी के सीएम योगी ही ऐसे नेता हैं, जो अंत तक हमारे साथ खड़े रहेंगे।

सभी काम खड़े होकर करते है

वहीं काशी विद्वत परिषद ने हिंदुओं के लिए नई आचार संहिता तैयार की है। इस नियमावली में लिखा है कि सनातन धर्म के लोग क्या करें? क्या न करें। इसे महाकुंभ में जारी किया जाएगा। जूना अखाड़ा में उत्तराखंड के चम्पावत से आए खड़ेश्वरी बाबा रूपेशपुरी हठ योग कर रहे हैं। उन्होंने बताया- मैं गुरु से आशीर्वाद लेकर 6 साल से यह तपस्या कर रहा हूं। यह साधना मानव कल्याण के लिए कर रहा हूं। खड़ेश्वरी बाबा खड़े रहकर ही अपने सारे काम करते है। चाहे वो भोजन करना हो यात्रा करना।

स्टॉल पर लगा अनोखा शंख

अखाड़ा नगर सेक्टर 20 के पास नासिक से आए इंद्र पवार ने शंख की दुकान लगाई है। जहां दुकान पर एक अनोखा शंख रखा है, जो लगभग दो फीट लंबा और 10 इंच गोलाई वाला है। उसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। यह शंख गुजरात के जामनगर स्थित बेट द्वारिका के समुद्र में पाया जाता है। इस शंख से शंख ध्वनि नहीं बजाई जाती, बल्कि इस शंख से मंदिरों में जल अर्पण किया जाता है। महाकुंभ में आज से ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। ड्रोन भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और महाकुंभ के महत्व को दर्शाने वाले दृश्य आकाश में प्रदर्शित किए जाएंगे।

Latest news
Related news