लखनऊ। महाकुंभ में जहां पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। भारत समेत पूरे विश्व में न केवल सनातन का संदेश दिया बल्कि, महाकुंभ विरोधियों को आईना भी दिखाया है। एक ओर जहां महाकुंभ से पूरे विश्व में हिंदुत्व की आस्था फैल रही है। वहीं, दूसरी ओर हिंदू आस्था पर चोट भी हो रही है।
नॉनवेड फूड की देने गए डिलीवरी
मथुरा में सनातन प्रेमियों के धर्म और आस्था को भ्रष्ट करने की साजिश रची जा रही है। धर्म क्षेत्र की पवित्रता को अपवित्र करने का काम किया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं धर्मनगरी मथुरा के वृंदावन की। जहां ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से नॉनवेज खाने की डिलीवरी का मामला सामने आया है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब मथुरा से नॉन वेज फूड की डिलीवरी लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय को इससे भावना इतनी आहत हुई कि उसने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया।
नॉन वेज खाना ऑर्डर किया
मथुरा का वृंदावन बहुत पवित्र धार्मिक क्षेत्र है। जहां योगी सरकार ने अल्कोहल और नॉन वेज खाने पर रोक लगा रखी है, लेकिन इसके बाद भी यहां नॉन खाना बनाया और परोसा जा रहा है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से गेस्ट हाउस और होटल में नॉन वेज मंगाया जा रहा है। धर्मनगरी में ‘पाप’ की डिलीवरी की पड़ताल धर्मनगरी मथुरा से लेकर हरिद्वार तक रियलिटी तकी की रियलिटी चेक किया गया। इस ऑपरेशन में हमारे सामने चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है।
खबर सच निकली
कृष्ण नगरी वृंदावन में ऑनलाइन फूड ऐप के जरिए, नॉनवेज परोसने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। धर्म क्षेत्र में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से ,नॉनवेज फूड की सप्लाई की खबर की पड़ताल की। इसके बाद जब मंदिर के पास ऑनलाइन नॉनवेज मंगाया गया तो उसने लॉकेशन देख रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। जिससे साबित हो गया कि इस खबर में सच्चाई है।