Wednesday, January 22, 2025

Breaking : मेरठ STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, एनकाउंटर में हुए थे जख्मी

लखनऊ: मेरठ STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार देर रात शामली में चार बदमाशों से मुठभेड़ में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर बनी रही, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. आज बुधवार को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

सोमवार को हुए घायल

बता दें कि शामली में सोमवार रात एसटीएफ और चार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार बदमाशों की गोली का शिकार हो गये. उन्हें तुरंत इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन वह जीवन से हार गए।

ड्यूटी के दौरान कई बड़े काम किये

सुनील कुमार ने एसटीएफ में रहते हुए कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया था और अपराधियों के खिलाफ निडर होकर लड़ाई लड़ी थी. उनकी शहादत से एसटीएफ और पुलिस विभाग में शोक की लहर है. सुनील कुमार की शहादत को सलाम करते हुए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दुखद घटना से मेरठ एसटीएफ और पुलिस विभाग के अधिकारी बेहद दुखी हैं। सुनील कुमार का बलिदान पुलिस बल की कर्तव्य के प्रति समर्पण और अपराधियों के खिलाफ उनकी अटूट लड़ाई का प्रतीक है। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।’

Latest news
Related news