लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के संगम घाट पहुंचे और महाकुंभ को लेकर कैबिनेट मंत्रियों के साथ विशेष बैठक की. इस बैठक में यूपी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया, जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पूरी कैबिनेट ने संगम में स्नान किया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”मैं पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से महाकुंभ में आए सभी संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं. पहली बार पूरा मंत्रिपरिषद महाकुंभ में मौजूद है.” राज्य के विकास से संबंधित चर्चा की गई है.
बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति
सीएम योगी ने आगे कहा कि सभी मंत्रियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की है, देश के विकास से जुड़े नीतिगत मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रयागराज से जुड़े विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. यूपी की एयरोस्पेस और डिफेंस से जुड़ी नीति को नए तरीके से लागू करने पर चर्चा हुई है. उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश में जो निवेश हुए हैं और कुछ नए निवेश प्रस्ताव यूपी में आए हैं, उनके लिए पत्र जारी किए जा रहे हैं। मीरजापुर में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश है। युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गई है। नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की भी बात कही गयी है. राज्य के अन्दर निदेशालय अभियोजन हेतु भी सहमति प्रदान की गई है।
महाकुंभ में कोई राजनीति नहीं
बता दें कि महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”कुंभ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. कुंभ में राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. कैबिनेट स्वयं राजनीतिक है. कुंभ में कैबिनेट रखकर बीजेपी राजनीतिक संदेश देना चाहती है. जनता को हमारी समाजवादी पार्टी पर बहुत भरोसा है। हमारी पार्टी के लोग डुबकी लगाकर आये होंगे लेकिन फोटो नहीं पोस्ट किये होंगे.