लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ में चल रही यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस बैठक के बाद सीएम योगी ने खुद यह जानकारी दी. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में नये निवेश प्रस्ताव आये हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को दिया गया नया प्राधिकरण बनाया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और राज्य में नई एयरोस्पेस रक्षा नीति बनाई जाएगी.
विकास क्षेत्र विकसित करने की तैयारी
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों को मिलाकर एक विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा, इसी तरह प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक विकास क्षेत्र बनाया जाएगा. इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो महत्वपूर्ण होगा वह एक गंगा एक्सप्रेसवे का एक्सटेंशन हम लोग देंगे गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर मिर्जापुर से भदोही होते हुए संत रविदास नगर होते हुए यह काशी चंदौली वाराणसी और गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से यह बड़ा काम है।
सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर कहा
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में अब तक 9.15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. उन्होंने समस्त मंत्रिपरिषद की ओर से महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. राज्य के विकास से संबंधित नीतिगत निर्णय लिये गये हैं। इनमें से तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी मिल गयी है. जिसके तहत बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे.