Wednesday, January 22, 2025

Breaking : महाकुंभ में यूपी कैबिनेट बैठक खत्म, सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 3 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

लखनऊ: यूपी कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है। इसके बाद सीएम योगी ने कई प्रस्तावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आज यहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन मुद्दों पर राज्य के विकास से संबंधित नीतिगत निर्णयों पर चर्चा की गई। हमने नीति 2024 के तहत 2018 में उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और रक्षा से संबंधित नीति बनाई थी। इस नीति को 5 साल पूरे हो गए हैं, अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की गई है।

मंत्रियों को मिलेगा गिफ्ट

यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में शामिल होने वाले मंत्रियों को कुंभ संगम की तस्वीर वाली थाली और कलश दिया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि आज तीर्थ नगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. कुंभ-2019 के बाद दूसरी बार उत्तर प्रदेश कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक संगमनगरी में हुई है. बैठक में प्रदेश की प्रगति और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में भाग लिया. कुंभ-2019 के बाद दूसरी बार महाकुंभ-2025 के संगम मेला क्षेत्र में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक हुई.

Latest news
Related news