Sunday, January 19, 2025

महाकुंभ में भीषण आग, मची अफरातफरी, कई टेंट जलकर हुआ राख

लखनऊ: महाकुंभ क्षेत्र में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। इस दौरान कई टेंट और सामान जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि महाकुंभनगर के सेक्टर 19 में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है. इस बीच सिलेंडर फटने की भी खबर है. मेला क्षेत्र में आग इतनी भीषण है कि दूर से ही दिखाई दे रही है. इससे मेले में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दमकल की कई गाड़ियां भी आग बुझाने में जुटी हुई हैं. फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

सीएम योगी ने ल‍िया संज्ञान

महाकुंभ में आग लगने की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने राहत एवं बचाव के निर्देश दिये हैं. मेला अधिकारी विजय किरण भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Latest news
Related news