लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं. रविवार को प्रयागराज पहुंचकर सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया. कुछ देर बाद वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान मौनी अमावस्या यानी 29 जनवरी को जब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मेला क्षेत्र में पहुंचेंगे तो भीड़ को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से कैसे संभाला जाए, इस पर चर्चा होगी. इसके अलावा 22 जनवरी को महाकुंभ के दौरान होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियों और प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी.
अबतक 8 करोड़ लोगों ने लगाईं संगम में डुबकी
अब तक कुल 8 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. रविवार को दोपहर 12 बजे तक 31 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह भी कुंभ आएंगे.