Thursday, January 16, 2025

बच्चों की मौज, 18 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

पटना। गोपालगंज में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बड़ा फैसला लिया है। फैसले में कहा गया कि 0-8 तक से सभी बच्चों की छुट्टी रहेगी। यह फैसला जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया है। 18 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया है।

ठंड में स्कूल जाना हानिकारक

आदेश के मुताबिक 16 से 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक की सभी स्कलू और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे। हालांकि कक्षा 8 से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित गतिविधियां इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगी। जिला प्रशासन का यह फैसला बढ़ती ठंड और प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चों का स्कूल जाना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

8वीं तक के सभी विद्यालयों पर कानून लागू

प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रभारियों को इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिया है। बुलंदशहर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी बच्चों को छुट्टी देने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी 8वीं तक के स्कूलों को 16 से 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया। यह आदेश जनपद के सभी माध्यमिक, सीबीएसई, बेसिक शिक्षा विभाग और आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत आने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।

Latest news
Related news