Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • UP Nikay Chunav : मतदान के दिन सभी जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, नामांकन का आज अंतिम दिन

UP Nikay Chunav : मतदान के दिन सभी जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, नामांकन का आज अंतिम दिन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन सभी जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगी। जिस चरण में जहां मतदान रहेगा, वहां उस दिन सार्वजानिक अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन का आज अंतिम दिन बता दें […]

Advertisement
यूपी नगर निकाय चुनाव 2023
  • April 24, 2023 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन सभी जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगी। जिस चरण में जहां मतदान रहेगा, वहां उस दिन सार्वजानिक अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।

नामांकन का आज अंतिम दिन

बता दें कि निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन है। रविवार को राज्य भर में 7,689 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें मेयर पद के 21, नगर निगम पार्षद पद के 937, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए 849, सदस्य के 3,210 प्रत्याशियों ने पर्चे भर दिए हैं। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। वहीं 27 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। जबकि 11 मई को मतदान होगा।

जानिए कब है निकाय चुनाव

मालूम हो कि यूपी में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी।


Advertisement