Wednesday, January 15, 2025

महाकुंभ में संतों का अनोखा संगम, बंवडर बाबा की एंट्री से मचा भौकाल, प्रयागराज पहुंचा उदासीन अखाड़ा

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अनोखे और तरह-तरह के साधु-संतों देखने को मिल रहे हैं। महाकुंभ में ऐसे ही एक साधु ने बाइक से एंट्री मारी। बाबा के बाइक से ही एंट्री करने पर बवंडर मच गया। अपने इसी अंदाज के लिए इन बाबा को बवंडर बाबा के नाम से जाना जाता है। वैसे बवंडर बाबा का दस्तावेज में नाम कुछ और है। बंवडर बाबा का डॉक्यूमेंट में नाम विनोद सनातनी है।

12ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी की

बंवडर बाबा मध्य प्रदेश के निवासी हैं। बाबा फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं। बवंडर बाबा ने बताया कि मैं कि वह अब तक 1.15 लाख किमी की सनातनी यात्रा बाइक से पूरी कर चुके हैं। 14 साल की उम्र में ही उन्होंने संन्यास का रास्ता अपना लिया था। देश के 12 ज्योतिर्लिंग, 29 शक्तिपीठ समेत 25 राज्यों का दौरा वह अपने बाइक से पूरी कर चुके हैं। बवंडर बाबा किसी अखाड़े से संबंधित नहीं हैं। उनका पूरा जीवन उनकी बाइक पर बीतता है। उन्होंने बताया कि वह एक बड़े मिशन पर निकले हैं। यह मिशन देवी-देवताओं की तस्वीर से संबंधित है।

कलाकार ने गले में लपेटा अजगर

महाकुंभ में अपनी एंट्री पर उन्होंने कहा कि शायद यहां से मेरा मिशन पूरा हो जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा निकाली गई। शुक्रवार के दिन झांकी में शिव के रूप में कलाकार ने गले में अजगर लपेटकर आया। कलाकार ने नरमुंड की माला भी पहन रखी थी। पेशवाई में 500 से ज्यादा साधु-संत शामिल हुए। जो शिव आराधना के साथ गुरुबाणी का पाठ करते चल रहे थे। शवाई मुंशी की राम बगिया मुठ्ठीगंज की ओर से चली थी। इस दौरान जगह-जगह फूल बरसाकर साधु-संतों का स्वागत किया गया।

वैचारिक मतभेद से स्थापित नया अखाड़ा

कई लोग साधुओं के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। महाकुंभ मेला क्षेत्र में एंट्री के बाद संत संगम की रेती पर जप-तप करेंगे। 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में लगभग 50 करोड़ लोग आएंगे। श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा लगभग 111 साल पुराना है। इसका रजिस्ट्रेशन 1913 में हुआ था। अखाड़ों के महंत बताते हैं, बड़ा उदासीन अखाड़े के संतों से वैचारिक मतभेद होने के बाद महात्मा सूरदास जी की प्रेरणा से एक अलग अखाड़ा स्थापित किया गया। जिसे श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा (हरिद्वार) नाम दिया गया।

Latest news
Related news